- कुपवाड़ नगर निगम में कुल 78 सदस्य हैं
- राकांपा और कांग्रेस के उम्मीदवार को 39-39 मत मिले
- धीरज सूर्यवंशी और गजानन को सिर्फ 36-36 मत मिले
सांगली, 23 फरवरी (एजेंसी)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का उम्मीदवार सांगली-मिराज-कुपवाड़ नगर निगम का महापौर और कांग्रेस का उम्मीदवार उप महापौर चुना गया है।
इस नगर निगम में कुल 78 सदस्य हैं जिनमें से सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी के सबसे अधिक 42, कांग्रेस 19 और राकांपा के 15 सदस्य हैं और एक निर्दलीय सदस्य है।
राकांपा और कांग्रेस के उम्मीदवार को 39-39 मत मिले जबकि भाजपा के महापौर के उम्मीदवार धीरज सूर्यवंशी और उप महापौर उम्मीदवार गजानन मगदूम को सिर्फ 36-36 मत मिले।भाजपा के पांच सदस्यों ने राकांपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया।