- श्रीनगर के डाउन टाउन में दो व्यापारियों के आवास पर छापेमारी
- व्यापारी क्रॉस-लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) व्यापार से जुड़े हैं
- छापेमारी के दौरान एनआईए ने क्या-क्या सामान जब्त किया है
श्रीनगर, 05 फरवरी (एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने शुक्रवार को श्रीनगर के डाउन टाउन में दो व्यापारियों के आवास पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से एनआईए के अधिकारियों ने शहर के बागवानपोरा और नूरबाग में दो व्यापारियों के घर पर छापा मारा। ये व्यापारी क्रॉस-लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) व्यापार से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Holi 2020 Ke Upay aur Totake in hindi | होली 2020 के टोटके जो बना देंगे सारे बिगड़े काम
छापेमारी के दौरान एनआईए ने क्या-क्या सामान जब्त किया है या कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एनआईए ने पिछले एक साल के दौरान कश्मीर घाटी, जम्मू और दिल्ली में आतंकी फंडिंग के मामलों में व्यापारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।