- टीवी शो ‘ऐ मेरे हमसफर’ में शामिल हुईं अभिनेत्री निधि झा
- निधि ने भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी शो में अपनी अलग पहचान बनाई है
- निधि ने कहा, “मुझे हिंदी शो में काम करने में उतना ही मजा आता…………..”
मुंबई, 27 जनवरी (एजेंसी)। अभिनेत्री निधि झा धारावाहिक ‘ऐ मेरे मेरे हमसफर’ की टीम शामिल हो गई हैं। अभिनेत्री ने भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी शो में अपनी अलग पहचान बनाई है।
निधि ने कहा, “मुझे हिंदी शो में काम करने में उतना ही मजा आता है, जितना कि मेरी भोजपुरी भूमिकाओं में। उनके लिए एक अलग आकर्षण है। मैं ‘ऐ मेरे हमसफर’ के कलाकारों में शामिल होकर काफी रोमांचित हूं, क्योंकि इसमें बिंदिया है, जो कोमल काली जैसी बार डांसर है।” ये धारावाहिक दंगल टीवी पर प्रसारित होगा।