- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित प्लांट में बड़ा हादसा हुआ
- शाम करीब सवा सात बजे यहां दोबारा आग लगी
- इस दौरान रेस्क्यू टीम 9 लोगों को बचाने में कामयाब रही
मुंबई 21 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि देशभर में कोवीशील्ड कोरोना वैक्सीन मुहैया करा रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के पुणे स्थित प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया है। दोपहर 3 बजे प्लांट की इमारत में आग लग गई थी, जिसे दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे बाद बुझाया जा सका। हालाँकि शाम करीब सवा सात बजे यहां दोबारा आग लग गई, जिसे बुझाने में खासी मशक्कत हुई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान रेस्क्यू टीम 9 लोगों को बचाने में कामयाब रही है।
बता दे कि SII के पुणे प्लांट में ही कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई जाती है। माना जा रहा है कि यहां शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग की वजह से हादसा हुआ। जिस जगह आग लगी, उसे सीरम का मंजरी प्लांट कहते हैं। यह जगह कोवीशील्ड वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इस वजह से कोवीशील्ड को नुकसान नहीं पहुंचा।