- प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला करा
- सभी घायल पुलिसकर्मी शीर्ष अधिकारी हैं,एक की हालत गंभीर बनी हुई
- लेबनान में तीन दिनों से लगातार लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे
बेरूत, 28 जनवरी (एजेंसी)। लेबनान के त्रिपोली शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। लेबनान के गृह मंत्रालय ने बुधवार को टि्वटर पर एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मी शीर्ष अधिकारी हैं और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लेबनान के त्रिपोली शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू को खत्म करने और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।