- आईजीएल कंपनी द्वारा नोएडा की कई सोसाइटियों में लगा दिए गए हैं पीएनजी के मीटर
- सप्लाई चालू न होने पर सोसायटियों के निवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की प्रदेश सरकार से शिकायत
- लोगों ने शिकायत की है एक साल पूरा होन के बाद भी लाइन बिछाने का काम नहीं हुआ पूरा
नोएडा, 09 फरवरी (एजेंसी)। आईजीएल कंपनी द्वारा छोटी-बड़ी सोसाइटियों में पीएनजी के मीटर तो लगा दिए गए हैं पर अभी तक सप्लाई शुरू नहीं की। लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के अलावा आईजीएल कंपनी के बड़े अधिकारियों से की है, परंतु उन्हें उचित समाधान का आश्वासन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने उत्तराखंड में आई आपदा पर दुख व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की
सेक्टर-73 सर्फाबाद गांव की सोसाइटी में रहने वाली रश्मि ने ट्विटर पर शिकायत की है कि उनकी सोसाइटी में 500 से अधिक परिवार रहते हैं। सभी फ्लैटों में पीएनजी के मीटर लगे दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है। परंतु अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हुई है। आईजीएल कंपनी समेत सरकार से पीएनजी की आपूर्ति शुरू करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर शोषण का आरोप
मनोज कुमार ने बताया कि जब पीएनजी की सप्लाई शुरू ही नहीं करनी थी तो पीएनजी लाइन सोसाइटी में किस लिए बिछाई गई। सेक्टर-45 सदरपुर गांव की सोसाइटी में रहने वाले सुनील यादव ने बताया कि सोसाइटी में पीएनजी की लाइन का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है। परंतु अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : चोटिल शाकिब ढाका टेस्ट से हुए बाहर
प्राधिकरण से पाइप लाइन डालने के लिए तीन बार अनुमति मांगी गई है। परंतु अनुमति नहीं मिली है। प्राधिकरण से अनुमति मिलते ही पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद सोसाइटी से पाइप लाइन का कनेक्शन जोड़कर आपूर्ति शुरू करेंगे।
-अमरदीप सिंह, मीडिया प्रवक्ता, आईजीएल