- इंजेक्शन के नाम पर 30 हजार रुपये ठगी
- सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया
- इंटरनेट से आरएन सिंह नाम के व्यक्ति से संपर्क किया
Noida, 18 जून (एजेंसी)। पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन के नाम पर 30 हजार रुपये ठगी करने वाले आरोपी को शुक्रवार को सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-72 निवासी रेशपाल चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके भाई ब्लैक फंगस से पीड़ित हो गए थे। उनके उपचार के लिए जरूरी इंजेक्शन खरीदने को लेकर इंटरनेट से आरएन सिंह नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था। उसने उनकी बातचीत बुलंदशहर के शिवम से कराई। शिवम ने 30 हजार में दो इंजेक्शन देने को कहा और आरएन सिंह ने यह रकम गूगल पे से खाते में मंगवा ली लेकिन इंजेक्शन नहीं दिए थे।
जांच के दौरान पुलिस ने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से बुलंदशहर के एलआईजी फ्लैट गंगानगर निवासी आरोपी शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी आन्ध्र प्रदेश में कंपनी में काम करता था। उसने बताया कि कंपनी से नौकरी छूट जाने के बाद वह बुलंदशहर के सराय धगान निवासी आशीष कुमार के पास चालक की नौकरी करने लगा। कोरोना महामारी के दौरान उसने व मालिक आशीष ने फर्जी तरीके से पैसा कमाने का प्लान बनाया। फिर ब्लैक फंगस से इलाज के लिए जरूरतमंदों को इंजेक्शन देने के नाम पर ठगी शुरू कर दी। आरोपी अभी तक बीस से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं।