-
- सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार इन दिनों चरम सीमा पर है
- नएसयूआई द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया
- अनशन का समर्थन करनेवालों में मुखिया संघ अध्यक्ष संजय….
दरभंगा, 10 फरवरी (एजेंसी)। कुशेश्वरस्थान पश्चिमी और पूर्वी प्रखंड के सभी पंचायतों में नल जल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के उच्च स्तरीय जांच समेत अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई द्वारा बुधवार को अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में अनशन पर बैठनेवालों अनशनकारियों का कहना है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार इन दिनों चरम सीमा पर है।
जब तक एनएसयूआई के मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा। अनशन का समर्थन करनेवालों में मुखिया संघ अध्यक्ष संजय कुमार सुन्दरम, प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन सहनी, जिला महासचिव मधुकांत प्रमुख थे।