- कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप ओडिशा पहुंची
- हैदराबाद में निर्मित कोवैक्सीन की शीशियों को कड़ी सुरक्षा
- कोविशील्ड को जिला स्तर पर लोगों को दिया जाएगा
भुवनेश्वर, 13 जनवरी (एजेंसी)। कोविशील्ड की पहली खेप पहुंचने के एक दिन बाद बुधवार को ओडिशा को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खेप मिल गई है।राज्य को स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन की 20,000 से अधिक खुराकें मिली हैं।एक अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद से कोवैक्सीन ले आने वाला एक विशेष विमान यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा।उन्होंने कहा कि भारत में बायोटेक और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा हैदराबाद में निर्मित कोवैक्सीन की शीशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां स्थित वैक्सीन स्टोर में पहुंचाया गया।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से 4.08 लाख कोविशील्ड खुराक मंगलवार दोपहर को भुवनेश्वर पहुंचे थे।
अधिकारी ने कहा कि जहां कोवैक्सीन को भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में लोगों को दिया जाएगा, वहीं कोविशील्ड को जिला स्तर पर लोगों को दिया जाएगा।वहीं राज्य प्रशासन ने राज्य के सभी 30 जिलों में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की अपनी पहली खेप भेजना शुरू कर दिया है।अधिकारी ने कहा कि जिले में वितरित किए जाने वाले वैक्सीन की मात्रा जिले में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या के अनुपात में होगी।कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जनवरी को सभी जिला और नगर निगम क्षेत्रों में 160 चिह्नित स्थलों पर किया जाएगा।पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए 3.28 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है।