- कुछ वक्त से लो-प्रोफाइल लाइफ जी रही हैं रिया
- रीसेंटली रिया चक्रवर्ती ने जिम जाना शुरू किया
- महीने में एक बार पुलिस स्टेशन जाती है रिया
मुंबई, 06 फरवरी (एजेंसी)। ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती कुछ वक्त से लो-प्रोफाइल लाइफ जी रही हैं। सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स के मामले मे बेल मिलने के बाद वह सुर्खियों में भी नहीं हैं। रीसेंटली उन्होंने जिम जाना शुरू किया है। शुक्रवार को वह फटॉग्रफर्स के कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान एक फटॉग्रफर ने उनके हालचाल लिए।
यह भी पढ़ें : तृ्तीय भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Third House in hindi)
रिया चक्रवर्ती उसी जिम में जा रही हैं, जहां वह सुशांत के साथ जाती थीं। जिम के बाहर उन्हें कुछ फटॉग्रफर्स मिल गए। उन्होंने रिया से उनके हालचाल के बारे में पूछा तो रिया ने जवाब दिया, ठीक हो रही हूं। बीते हफ्ते रिया अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ जिम गई थीं। शौविक ने कैमरामेन को पोज दिया था लेकिन रिया ‘एक्सक्यूज मी’ कहकर निकल गई थीं। वहीं सुशांत केस में रिया महीने में एक बार हाजिरी लगाने के लिए पुलिस स्टेशन जाती हैं। रिया को ऐसा उनकी जमानत की शर्त के चलते करना पड़ रहा है। उनका पासपोर्ट भी जांच टीम के पास है।