- इस फिल्म में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े नजर आने वाली हैं
- फिल्म को रीता पुरी निर्देशित कर रही हैं और प्रोड्यूसर राजेश्वर पुरी हैं
- फिल्म दर्शकों को इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा इंटरटेन करेगी : पाखी
मुंबई, 26 फरवरी (एजेंसी)। भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। पाखी हेगड़े प्रोडक्शन और टेन्योर म्यूजिक के बैनर तले बनने वाली फिल्म फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्माण में रमावति आर्ट्स का एसोसिएशन है। फिल्म को रीता पुरी निर्देशित कर रही हैं और प्रोड्यूसर राजेश्वर पुरी हैं।
यह भी पढ़ें : Movierulz: पाइरेटेड वेबसाइट्स के खिलाफ हाईकोर्ट का कड़ा एक्शन, Movierulz कर रहा था फिल्मों को लीक
फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ को लेकर पाखी हेगड़े ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा इंटरटेन करेगी। हमने फिल्म की पटकथा पर खूब काम किया है और अब हम सेट पर आ चुके हैं। फिल्म बेहतरीन होगी, ऐसा मेरा दिल कहता है। इसके लिए हम सभी कलाकार मेहनत भी कर रहे हैं। फिल्म यूथ बेस्ड है और इसके डायलॉग्स और गाने दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : Yoga sleep makes depression and stress away: Vandana Mishra
गौरतलब है कि फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2’ में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े के साथ तृषा खान, संतोष श्रीवास्तव, बृजेश गोस्वामी, राकेश गिरी, मनोज टाइगर, संजना सिल्क और टीनू वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें : Pashupatinath temple nepal in hindi : नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर धर्म और रोमांच का अनोखा संगम