- फ़िल्म मास्टर पोंगल के त्योहार पर सिनेमाघरों में रिलीज़
- कोविड-19 नियमों की अनदेखी के रूप में भी कुछ मामले सामने आये
- लोगों ने विजय के कटआउट पर दूध डालकर अभिषेक किया
चेन्नई 13 जनवरी (एजेंसी)। बता दे कि साल 2021 की पहली बड़ी रिलीज़ फ़िल्म मास्टर पोंगल के त्योहार यानी कि 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गयी है। दर्शकों की दीवानगी वैसे तो फ़िल्म कारोबार के लिए शुभ संकेत है, परन्तु इस दौरान कोविड-19 नियमों की अनदेखी के रूप में भी कुछ मामले सामने आये, जिसके चलते चेन्नई में एक सिनेमा हॉल पर पुलिस ने ज़ुर्माना लगा दिया है।
यह भी पढ़ें : संसद की नई बिल्डिंग का काम 15 जनवरी से शुरू होगा
सूत्रों के अनुसार फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो देखने के लिए बुधवार को तड़के 4 बजे से ही विजय के फैंस और दर्शकों की भीड़ चेन्नई के विभिन्न सिनेमाघरों पर जुटने लगी थी। लोगों ने विजय के कटआउट पर दूध डालकर अभिषेक किया। सिनेमाघरों के बाहर ड्रम की थापों पर जमकर थिरके और इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियम को हवा में उड़ा दिया। कई लोग मास्क तक पहने हुए नहीं थे।
सूत्रों के अनुसार काशी सिनेमाघर पर नियमों के उल्लंघन के लिए स्थानीय पुलिस को 5 हज़ार रुपये का ज़ुर्माना ठोकना पड़ा। इस थिएटर में 50 फीसदी क्षमता के नियम के बावजूद कहीं अधिक लोगों को एंट्री दे दी गयी थी। बता दें, तमिलनाडु सरकार ने पहले 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर चलाने का आदेश दे दिया था, मगर केंद्र सरकार के एतराज़ जताने के बाद वापस 50 फीसदी कर दिया था।
यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो में अपनी माँ के साथ सरसों मशीन में काटते हुए नज़र आये हरभजन
Tamil Nadu: Fans of actor Vijay gather outside Rohini Silver Screens movie theatre in Koyambedu, Chennai & celebrate, as the actor's film 'Master' releases today.
The State govt recently rolled back its decision to allow 100% occupancy at movie theatres, only 50% occupancy now. pic.twitter.com/qLJXX3bVco
— ANI (@ANI) January 13, 2021
It's a full house at #Vetricinemas in Chromepet for the first day first show of #Master by @Dir_Lokesh #firstdayfirstshow #housefull #LokeshKanagaraj #thalapathyvijay #dtnext @actorvijay Video by @manivasagan_ pic.twitter.com/O3YfSHluOS
— DT Next (@dt_next) January 13, 2021