- देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पिछले दिन की तुलना में कोई बदलाव नहीं
- पेट्रोल मुंबई में 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर हुआ
नई दिल्ली, 06 फरवरी (एजेंसी)। पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को स्थिर रहे। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पिछले दिवस की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह 86.95 रुपये प्रति लीटर पर रही। मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये रहा जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 88.30 रुपये प्रति लीटर रही।
यह भी पढ़ें : Desi jugad images Outstanding Pictures That Will Amaze You!
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 89.39 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 77.13 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल की कीमत मुंबई में 83.99 रुपये, चेन्नई में 82.33 रुपये और कोलकाता में 80.71 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी रही।
पेट्रोल डीजल
दिल्ली——86.95——77.13
मुंबई——-93.49——83.99
चेन्नई——89.39——82.33
कोलकाता—88.30——80.71