- ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी
- दिल्ली की टीम का SWOT एनालिसिस
- दिल्ली कैपिटल्स फेज-2 में कैसा परफॉर्म करेगी
New Delhi, 14 सितम्बर (एजेंसी)।19 सितंबर से IPL 14 के फेज-2 की शुरूआत होने जा रही है। फेज-1 में टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। IPL-13 फाइनलिस्ट ने पहले चरण में कुल 8 मैच खेले और टीम 6 जीतने में सफल रही, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है।
फेज-1 के दौरान टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे, लेकिन UAE लेग के लिए वह पूरी तरह से तैयार है। अय्यर की गैर-मौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी कप्तानी के हिडन टैलेंट से सभी को खासा प्रभावित किया।
साथ ही हमेशा की तरह इस बार भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को सबसे मजबूत आंका जा रहा है। इस लेख में हम दिल्ली की टीम का SWOT एनालिसिस करेंगे और जानेंगे कि टीम फेज-2 में कैसा परफॉर्म कर सकती है।