तस्वीर की बात करें तो वह अपनी हालिया तस्वीर में बिकिनी में अपनी खूबसूरत बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. रकुल इस तस्वीर में समंदर किनारे नजर आ रही हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में बीच का नजारा नजर आ रहा है.
बॉलीवुड में एक के बाद एक दो सुपरहिट फिल्म देने वाली तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फीस दुगुनी करने की वजह से भी चर्चाओं में है। जी हां, राकुल जहाँ पहले 3 करोड़ रुपए एक फिल्म के लेती थी, उन पर सफलता का नशा इस कदर चढ़ गया है कि उन्होंने अपनी फीस एक दम से दोगुनी कर दी है, अब वो एक फिल्म के 6 करोड़ चार्ज कर रही है।
मगर इसके अलावा एक और वजह है जिसकी वजह से राकुल आज कल खूब चर्चायें बटोर रही है। जी हां, राकुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ब्लू स्विमवेअर में कुछ पिक्स शेयर की है, जिनमे राकुल बेहद हॉट लग रही है। रकुल कितनी स्टनिंग हैं, इसका प्रूफ उनकी नई पिक्चर से मिलता है।
जस्ट अ फ्री स्प्रिट विद अ वाइल्ड हार्ट ऐंड ऐन ओपन रोड अहेड के टैग के साथ जब राकुल ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो मानो उनके फैन्स के होश उड़ाने के लिए यह तस्वीरें काफी थी। परन्तु इन तस्वीरों को और आकर्षक बनाने का काम राकुल की अदाओं ने किया है। आज कल राकुल कमल हासन के साथ इंडियन 2 की शूटिंग में व्यस्त है। बेहद ही कम एक्ट्रेस होती है जिन्हें इतनी जल्दी सफलता मिल जाती है।
राकुल मूलतः दिल्ली की रहने वाली है। वर्ष 2014 में बॉलीवुड में फिल्म यारियां से एंट्री करने वाली राकुल की हाल ही में 5 साल से अटकी हुयी फिल्म शिमला मिर्च रिलीज हुयी थी।