इन दिनों बॉलीवुड (bollywood) में काजोल भले ही ज्यादा फिल्में न कर रही हों, पर उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है, जिसके चलते देश विदेश में उनके करोड़ों फैन्स हैं। ऐसे में आपको बता दें कि काजोल का मोम का पुतला मैडम तुषाद म्यूजियम में लगाया जा चुका है। हालांकि यह पुतला सिंगापुर में लगाया गया और अपने ही स्टैच्यू की ओपनिंग के लिए सिंगापुर पहुंची काजोल की आज कल तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
आप इस वीडियो में देख सकते है कि काजोल के स्टैच्यू का अनावरण करने के दौरान काजोल के साथ उनकी बेटी न्यासा भी वहां मौजूद थे। काजोल ने अपने पुतले के साथ तो फोटो क्लिक करवाई तो वहां मौजद उनकी बेटी न्यासा कन्फ्यूज हो गईं।
इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि कैसे काजोल की बेटी न्यासा इस स्टैच्यू को देखने के बाद कुछ ऐसे रिएक्ट करती है, जैसे वो अपनी माँ और स्टैच्यू में अंतर ही नहीं कर पा रही हो। आपको बता दे कि काजोल की आने वाली अगली फिल्म ‘ईला‘ है, जो कि प्रदीप सरकार बना रहे हैं और इसी वर्ष 14 सितंबर 2018 को इसके रिलीज होने की पूरी उम्मीद है।
सूत्रों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बुधवार को एयरपोर्ट पर नजर आईं थी और मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी मोम की मूर्ति का अनावरण करने के लिए काजोल मुंबई से सिंगापुर के लिए रवाना हुईं और एयरपोर्ट पर उन्होंने फैन्स का अभिवादन भी किया।
देखिए काजोल की हॉट तस्वीरें


[wp_ad_camp_2]


देखिए कॉजोल का वीडियो