फिल्म का गुरु का आइटम सोंग मैया मैया हो या फिर वेलकम में ईशिता का किरदार, जब भी किया है मल्लिका शेरावत ने कुछ अलग ही किया है। हालाँकि काफी समय से वो कहाँ गायब है, यह कोई नहीं जानता। यदि आप भी मल्लिका के फैन है तो ये वायरल वीडियो आपके लिए ही है ।
पिछले कुछ समय से मल्लिका विदेश में रह रही हैं, परन्तु आज कल वो भारत में आई हुई हैं और भारत में आते ही उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो चुका है।
हालाँकि इससे पहले मल्लिका को कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े शो में भी देखा गया था, जिसमे उन्होंने न सिर्फ कुश्ती के बारे में बात की बल्कि गीता फोगट के साथ स्क्रीन भी शेयर की।
परन्तु मल्लिका शेरावत के वायरल वीडियो में उनके साथ कोई और है, जिसके साथ मल्लिका डांस कर रही है। मल्लिका शेरावत जिसके साथ नाच रही हैं उसका नाम रणशेर लाम्बा है और मल्लिका इन्हें बहुत पसंद करती है । चौक गए न आप, दरअसल शमशेर मल्लिका का भतीजा है, जिसकी उम्र अभी पांच वर्ष से भी कम है। बहराल आप भी देखे शमशेर और मल्लिका का डांस वीडियो।
https://youtu.be/ZMvnPZHp9Mo
आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लाम्बा है ।
बॉलीवुड में सेक्स सिम्बल के तौर पर स्थापित मल्लिका ने कुछ गलत फिल्मों का चयन किया जिसके चलते जितनी जल्दी उन्हें कामयाबी मिली थी उतनी ही जल्दी लोग उन्हें भूल भी गए।
मल्लिका जैकी चैन के साथ भी काम कर चुकी हैं।