विकास गुप्ता ने शो से बाहर आने के बाद दोस्त अंकिता लोखंडे से मिले
-
विकास ने राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार से मुलाकात की
दिशा परमार के साथ बिताये कुछ पलों की तस्वीरें शेयर की
मुंबई, 19 दिसंबर (एजेंसी)। हाल ही में बिग बॉस 14 से बेघर हुए विकास गुप्ता ने शो से बाहर आने के बाद दोस्त अंकिता लोखंडे के बाद अब शो के कंटेस्टेंट व सिंगर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड व टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार से मुलाकात की। उन्होंने दिशा परमार के साथ बिताये कुछ पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल वैद्य के बारे में एक नोट भी लिखा कि अजीब है कि हम दोनों (विकास और राहुल) ही एक ही सीजन में थे। जब मैं बिग बॉस के घर में गया तो तो वो शो छोड़ चुका है और जब उसे दूसरा मौका मिला और वो वापस आया तो मेरे बैग पैक हो गए। तुम्हारा कबीर सिंह काफी अच्छा खेल रहा है। वो मेरे टॉप 3 में है। फिंगर क्रॉस्ड। किए गए वादे जरूर पूरे होते हैं।
बत दे कि हाल ही में बिग बॉस 14 से बेघर हुए विकास गुप्ता शो से बाहर आने के बाद दोस्त अंकिता लोखंडे से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अंकिता के साथ -साथ अंकिता के बॉयफ्रेंड विकी जैन से भी मुलाकात की थी। विकास और अंकिता दोनों ने ही मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थी।