- फिल्म ‘शाबाश मिठू’ मिताली राज की बायोपिक है
- तापसी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की
- फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं
मुंबई, 31 मार्च (एजेंसी)। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आगामी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ में अपनी भूमिका के लिए क्रिकेट अभ्यास का एक स्नैपशॉट साझा किया है। यह फिल्म भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक शॉट खेलती हुई नजर आ रही हैं।
प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। ‘शाबाश मिठू’ का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा किया गया है। अगले कुछ महीनों में तापसी ‘लूप लपेटा’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘दोबारा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।
View this post on Instagram