- यूक्रेन को कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक की पहली खेप मिली
- यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13.6 लाख से अधिक है
- अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है
कीव, 25 फरवरी (एजेंसी)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पोलैंड देश को एस्ट्राजेनेका कंपनी द्वारा उत्पादित कोरोना वायरस टीके की 12 लाख खुराक उपलब्ध करायेगा। यूक्रेन को इस सप्ताह के शुरू में भारत से एस्ट्राज़ेनेका/ ऑक्सफ़ोर्ड कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक की पहली खेप मिली है। प्रधान मंत्री डेनिस शिमहल के अनुसार यूक्रेन पहले ही कोरोना वायरस टीके के छह निर्माताओं के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर चुका है।
श्री जेलेन्स्की ने बुधवार देर शाम ट्विटर पेज पर लिखा, “यूक्रेन को एस्ट्राजेनेका टीके की 12 लाख खुराक देने की पहले के लिए पोलैंड का धन्यवाद।” उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13.6 लाख से अधिक है और अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।