- होशियारपुर टी पॉइंट के पास पुलिस को सड़क पर एक पर्स मिला
- ईमेल आईडी पर चौकी प्रभारी गिझोड़ सुभाष चंद ने ईमेल किया
- पीड़ित व्यक्ति नेचौकी प्रभारी से सम्पर्क कर अपना पर्स प्राप्त किया
नोएडा, 02 फरवरी (एजेंसी)। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के होशियारपुर टी पॉइंट के पास पुलिस को सड़क पर एक पर्स मिला। पुलिस ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें आवश्यक कागजात आदि थे लेकिन उसमें कोई कॉनटेक्ट नंबर नहीं मिला। केवल ईमेल आईडी लिखी एक पर्ची मिली। उक्त ईमेल आईडी पर चौकी प्रभारी गिझोड़ सुभाष चंद ने ईमेल किया।
मेल प्राप्त होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने चौकी प्रभारी से सम्पर्क कर अपना पर्स प्राप्त किया गया। पर्स प्राप्त होने पर लोनी गाजियाबाद निवासी प्रभाकर ने नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की इस त्वरित व सूझ बूझ भरी कार्यवाही पर आभार व्यक्त किया है।