- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस की होली को नहीं
- राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन तथा…
- कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतना आवश्यक
शिवपुरी, 30 मार्च (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज पुलिस की होली को लेकर आयोजित होने वाला कार्यक्रम नहीं होगा।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन तथा समय समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए कल सभी ने अपनी होली अपने घर के अनुरूप मनाई है। इसलिए पुलिस की होली भी इन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नहीं होगी। इस समय कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतना आवश्यक है।