- किसान दिल्ली के 3 बॉर्डर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं
- पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक आंसू गैस के गोले छोड़े
- सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं
नोएडा 26 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली के 3 बॉर्डर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं, वहीँ ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों को पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक आंसू गैस के गोले छोड़े है। सूत्रों की माने तो पुलिस का कहना है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, इतना ही नहीं पुलिस ने यह दावा भी किया कि निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की भी कोशिश की। किसान आंसू गैस के गोलों को उठाकर पुलिस की तरफ फेंक रहे हैं।
ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघु बॉर्डर से लगातार ट्रैक्टर निकल रहे हैं। अभी तक किसान दिल्ली पुलिस के दिए रूट पर हैं। ये लोग आगे एक टी पॉइंट पर रुक गए हैं। माना जा रहा है कि इनका रिंग रोड से एंट्री करने का प्लान है, इसलिए टी पॉइंट से तय रूट पर बढ़ने की जगह वहीं ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक साथ दिल्ली में घुस सकें। बता दे कि सिंघु बॉर्डर से निकली ट्रैक्टर परेड के आगे घोड़ों पर निहंग फौज चल रही है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं।
सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों के जत्थे पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े…#TractorMarch #FarmersProtest pic.twitter.com/HegM0Qrl2P
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2021
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों पर भांजी लाठियां… हालात तनावपूर्ण….#TractorMarch #FarmersProtests pic.twitter.com/xJ5SlyXEvE
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2021
#BREAKING NH-24 पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े…#tractorParade #FarmersProtests pic.twitter.com/foG55EQYVf
— News24 (@news24tvchannel) January 26, 2021