- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कुछ सप्ताह आगे बढ़ने की संभावना
- विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा फरवरी मध्य तक की जा सकती है
- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों को मौजूदगी
नई दिल्ली, 14 जनवरी (एजेंसी)। आगामी अप्रैल-मई में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ सप्ताह आगे बढ़ सकते हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर किसी प्रकार के विरोधाभाषों को टालने तथा अप्रैल तक पूरी प्रक्रिया संपन्न कर लिए जाने के लिए आयोग विधानसथा चुनाव को कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
यह भी पढ़ें : Bird flu Delhi: गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का आदेश, सैम्पल्स में नहीं हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि
सूत्रों ने संकेत दिया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा फरवरी मध्य तक की जा सकती है। पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु , असम, केरल और पुड्डुचेरी में इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन राज्यों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की मौजूदगी सबसे अधिक होगी।
यह भी पढ़ें : Kapil Sharma celebrates his mother’s birthday: कपिल शर्मा ने तस्वीर शेयर कर अपनी माँ को किया बर्थडे विशhttps://www.khulasaa.in/kapil-sharma-shared-his-mothers-birthday-wish-40826.html/