- प्रेमियो के दिलों पर राज करने वाले चिंटू सिनेमा के चार्मिंग फेस हुए है
- हाल में ही चिंटू ने अपनी होम प्रोडक्शन की दो फिल्मो की शूटिंग पूरी की
- आम्रपाली दुबे एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री है : प्रदीप पांडेय चिंटू
मुंबई, 10 फरवरी (एजेंसी)। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पहली बार साथ नजर आयेगी। भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने शानदार अभिनय से सिने प्रेमियो के दिलों पर राज करने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों सिनेमा के चार्मिंग फेस बन गये हुए है। ऐसे में हर एक अभिनेता एवं अभिनेत्री उनके साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित रहते है।
हाल में ही चिंटू ने अपनी होम प्रोडक्शन की दो फिल्मो की शूटिंग पूरी की है। वह अब अपनी नयी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में चिंटू के साथ भोजपुरी सिनेमा के लकी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे नज़र आयेंगी। दोनों कलाकार एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आयेंगे।
आम्रपाली दुबे के साथ काम करने को लेकर चिंटू ने कहा कि वह एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री है, जिनके अंदर अभिन्य कूट-कूट कर भरा हुआ है। उम्मीद है कि जोड़ी को दर्शक हिट बनायेंगे।