- प्रोडक्शन टीम के 70 लोगों ने पेमेंट न करने के चलते केस किया
- प्रोजेक्ट में दुबई के शेख सोहेल अल जरूनी का भी पैसा लग रहा था
- गौरांग ने अनाउंस किया कि वो तीन और प्रोजेक्ट कर रहे हैं
मुंबई 02 फरवरी (एजेंसी) पिछले दिनों प्रोड्यूसर गौरांग दोषी के दुबई के अवीर जेल में होने की खबरें सामने आईं थीं। वहीँ अब सूत्रों की माने तो उन पर उनकी ही प्रोडक्शन टीम के 70 लोगों ने पेमेंट न करने के चलते केस कर दिया है। वह प्रोडक्शन की टीम सेवेंथ सेंस पर बनी थी। आरोप हैं कि टीम के कॉस्ट्यूम, मेकअप, आर्टिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर टेलर तक की टीम की रकम उन्होंने चुकता नहीं की है। सूत्रों की माने तो गौरांग के इस प्रोजेक्ट में दुबई के शेख सोहेल अल जरूनी का भी पैसा लग रहा था। अल जरूनी ने अपने टर्म्स पर वहां गौरांग और वेब शो की कास्ट को बुलाया था। मगर उनके साथ भी गौरांग ने संबंध खराब कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बात सिर्फ एक प्रोजेक्ट सेवेंथ सेंस की थी, मगर वहां गौरांग ने अनाउंस किया कि वो तीन और प्रोजेक्ट कर रहे हैं। कायदे से वहां एक-एक कर ही नए प्रोजेक्ट अनाउंस कर सकते हैं, पर गौरांग ने सबका भरोसा तोड़ा। जो भी चेक दिए, वह सब बाउंस होते रहे। इन सब वाकयों की पुष्टि सेवेंथ सेंस पर मेकअप हेड रही परिमिती संगवार ने भी की। परिमिती ने कहा कि खुद मैं अपनी बात करूं तो मेरे चार लाख रुपए की पेमेंट बाकी है। मुझसे वादा किया गया था कि दुबई में शूट शुरू होते ही पेमेंट किया जाएगा। पर फीस तो छोड़िए रिटर्न टिकट की बुकिंग तक उन्होंने नहीं की। अपनी टीम के कोविड टेस्ट मैंने खुद कराए। दुबई की फ्लाइट जाने के क्रम में हैदराबाद एयरपोर्ट पर 12 घंटे का लेफ्ट ओवर था।