- हिंसा का आरोप किसान संगठनों ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर लगाया
- लोकसभा चुनाव में दीप ने सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार किया था
- प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह व सांसद सनी देओल के साथ दीप की तस्वीरें वायरल
नयी दिल्ली 27 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का आरोप किसान संगठनों ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर लगाया है। बता दे कि दीप सिद्धू ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए कहा है कि लाल किला पर झंडा उन्होंने ही लगाया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान संगठनों का लाल किले पर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। दीप सिद्धू ने किसानों को भड़काया और आउटर रिंग रोड से लाल किले ले गये। किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहेंगे। ये आंदोलन धार्मिक आंदोलन नहीं है।
वहीँ इस मामले में दीप सिद्धू ने कहा है कि लाल किला पर झंडा तो उन्होंने ही फहराया है, पर अपने ऊपर लगे आरोपों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों के नेताओं ने तय रूट फॉलो नहीं करने की बात पहले ही कही थी, पर भारतीय किसान यूनियन ने इसे नजरंदाज कर दिया। बता दे कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नोटिस दिया दीप सिद्धू किसान आंदोलन में लगातार दो महीनों से सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले दीप को सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के साथ रिश्तों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नोटिस भी जारी किया था। इतना ही नहीं पिछले साल दीप ने आंदोलन के दौरान किसान यूनियन की लीडरशिप पर भी सवाल उठाया था तथा उन्होंने शंभु मोर्चा के नाम से नए किसान संगठन की घोषणा भी की थी। तब उनके मोर्चा को खालिस्तान समर्थक चैनलों से समर्थन भी मिला था।
बता दे कि पिछले लोकसभा चुनाव में दीप ने गुरदासपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार किया था। दीप सिद्धू की भाजपा से नजदीकी की बात कहकर अब सोशल मीडिया पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सांसद सनी देओल के साथ तस्वीरें वायरल कर दी गई हैं। कीर्ति किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रजीन्दर सिंह दीपसिंह वाला ने बताया कि केंद्र सरकार शुरू से ही किसान आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देना चाहती थी। दीप सिद्धू ने उनकी अच्छी सेवा की है।
झंडा फहराने वालों में BJP का सपोर्टर 👇🏻
Deep Sidhu affiliated with BJP hoisted religious flag against wishes of farmers pic.twitter.com/deWJVwHCRf pic.twitter.com/rkuwWSkEPw— किसान_समर्थक✌🏻😎😎 (@ChQassar) January 26, 2021