- इमरान खान ने अपना जन्मदिन प्रीतनगर स्थित घर पर सेलिब्रेट किया था
- फिलहाल गायक और उसके तीन दोस्तों को जमानत पर रिहा कर दिया गया
- तीन दोस्तों के अलावा करीब 20-25 लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है
Mumbai, 10 जून (agency)। पंजाबी सिंगर इमरान खान और उनके तीन दोस्तों हरप्रीत सिंह, दिलबाग मोहम्मद और एजाज को कोविड नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार(Punjabi singer Imran Khan arrested with friends) किया गया। सतनामपुरा थाना में धारा 188 व ‘डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट’ धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में सतनामपुरा की पुलिस ने सिंगर और उनके तीन दोस्तों को जमानत पर रिहा भी कर दिया। सिंगर और उनके तीनों साथियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘बैंड-बाजा’ के साथ लेटनाईट बर्थडे पार्टी मनाकर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया है।
सतनामपुरा के एसएचओ ने कहा, ‘ इमरान खान ने अपना जन्मदिन प्रीतनगर स्थित घर पर सेलिब्रेट किया था। इस बर्थडे पार्टी में उनके काफी दोस्त शामिल हुए थे और यह पार्टी 7 जून की रात से लेकर 8 जून के दोपहर 1 बजे तक चला था।’
एसएचओ ने आगे कहा, ‘इमरान खान की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। पूरे मामले की जांच के बाद ही इमरान खान और उनके तीन दोस्तों के अलावा करीब 20-25 लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। बर्थडे पार्टी वाले वीडियो के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है।’ एसएचओ ने आगे कहा फिलहाल गायक और उसके तीन दोस्तों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।