- नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी भी जाएंगे
- नवरीत सिंह के परिजनों के घर 12:00 बजे के करीब सड़क मार्ग से पहुंचेंगे
- सांसद शशि थरूर समेत एक दर्जन पत्रकारों ने मौत पर सवाल उठाए थे
रामपुर 04 फरवरी (एजेंसी)। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी भी जाएंगे। सूत्रों की माने तो दोनों लोग रामपुर जिले में नवरीत सिंह के परिजनों के घर 12:00 बजे के करीब सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। उनके साथ अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़िए : It Chapter 2 Full movie leaked Online: Tamilrockers uh इट्स चैप्टर 2 लीक, हॉरर फिल्म को फ्री में कर रहे हैं लोग Download
जानकारी के अनुसार दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर समेत एक दर्जन पत्रकारों ने मौत पर सवाल उठाए थे। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर विवाद के बाद रामपुर जिला प्रशासन की ओर बयान जारी किया गया था। रामपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में मीडिया में मेडिकल ऑफिसरों के नाम से प्रकाशित रिपोर्ट का खंडन किया गया है। इसके अलावा एक न्यूज चैनल वेबसाइट के संपादक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
यह भी पढ़िए : Bolly4u 2020 – Illegal HD Movies Download Website
मुरादाबाद से आगे निकली कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, शहीद नवरीत सिंह के परिवार से रामपुर में करेंगी मुलाकात । pic.twitter.com/wXrX8BpD8P
— Srinivas B V (@srinivasiyc) February 4, 2021