- राहुल गाँधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है
- इस वीडियो को अब तक 68 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं
- लगभग 14 मिनट के इस वीडियो को शुक्रवार को ही अपलोड किया गया
चेन्नई 31 जनवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर थे, जिसके चलते राहुल जल्लीकट्टू में शामिल हुए, रोड शो निकाला और अलग-अलग समुदाय के लोगों से बीतचीत भी की। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमे राहुल गाँधी बिरयानी बनाने में गांववालों की मदद करते नज़र आ रहे हैं। बता दे कि इस वीडियो को अब तक 68 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि लगभग 14 मिनट के इस वीडियो को शुक्रवार को ही अपलोड किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग बिरयानी बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तभी राहुल गांधी वहां पहुंचते हैं। वे उन लोगों से बात करते हैं। राहुल के साथ एक ट्रांसलेटर भी हैं, जो कि गांव वालों से बात करने में राहुल की मदद कर रही हैं।
वीडियो पूरा देखने पर आप पाएंगे कि राहुल गांववालों को बिरयानी बनाने में मदद की पेशकश करते हैं। वे उनके साथ घुलने-मिलने के लिए तमिल में कुछ शब्द भी बोलते हैं। राहुल ने केले के पत्ते पर गांववालों के साथ बिरयानी खाई और ठहाके भी लगाए। राहुल उनसे पूछते हैं कि वे आगे क्या करना चाहते हैं, जिसके बाद एक ग्रामीण कहता है कि हम कुकिंग के लिए विदेश भी जाना चाहते हैं। इस पर राहुल कहते हैं कि अमेरिका में मेरे एक अच्छे दोस्त रहते हैं। मैं उनसे कहूंगा कि वे आपको वहां बुलाएं और कुकिंग का मौका दें। राहुल ने कहा कि इस बारे में वो सैम पित्रोदा को बताएंगे। राजीव गांधी के करीबी रहे सैम पित्रोदा पूर्व PM मनमोहन सिंह के सलाहकार बनाए गए थे।
Rahul Gandhi's video on YouTube has clocked more than 2 million views in 12 hours. Haven't seen a tweet from WhatsApp Patrakars who were tweeting on an FB pic getting 1 million likes in 24 hours. Are they sleeping? Shall we wake them up? 😀 pic.twitter.com/rjfjSKIQbl
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 30, 2021