- स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को गिरफ्तार किया गया
- उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 323 और 353 के तहत आरोप दर्ज
- पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी
नई दिल्ली 31 जनवरी (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार रविवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्रकार को एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था।
स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर आज दोपहर म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 323 और 353 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Rajkumar dialogue in hindi| राजकुमार डायलाग जो पढ़कर आप रह जाएंगे हैरान
Freelance journalist Mandeep Poonia has been arrested by Delhi Police for misbehaving with police personnel and obstructing public servant from discharging duties at Singhu border: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 31, 2021
सूत्रों की माने तो इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उसने शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद सीमा पर अवरोधक लगाए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई उसे पार न कर पाए। पुलिस ने आरोप लगाया था कि पत्रकार समेत कुछ लोगों ने अवरोधक हटाने की कोशिश की तथा पत्रकार ने वहां पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों और स्थानीय निवासी होने का दावा करने वाले लोगों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया था। सिंघु बॉर्डर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का प्रमुख स्थल है। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एसएचओ (अलीपुर) घायल हो गए थे। घटना के संबंध में एसएचओ पर हमला करने वाले व्यक्ति समेत कम से कम 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालाँकि दिल्ली में पुनिया की रिहाई को लेकर पत्रकार सड़कों पर उतर चुके है ।
यह भी पढ़ें : बड़े घर की बेटी – प्रेमचंद | Bade Ghar ki beti Premchand
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं।
जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ़्तार करते हैं। pic.twitter.com/JIGkUUji92
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2021
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमें किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी।
किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमें किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी। #ReleaseMandeepPunia
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 31, 2021
वहीँ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में आज आम आदमी ही नहीं पत्रकारों तक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटकर उन्हें गिरफ़्तार भी किया जा रहा है, जो अति निंदनीय है। उप्र में भाजपा सरकार सच बोलने वाले पत्रकारों व राजनेताओें पर किए गए झूठे मुक़दमे तुरंत वापस ले।
भाजपा राज में आज आम आदमी ही नहीं पत्रकारों तक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटकर उन्हें गिरफ़्तार भी किया जा रहा है, जो अति निंदनीय है।
उप्र में भाजपा सरकार सच बोलने वाले पत्रकारों व राजनेताओें पर किए गए झूठे मुक़दमे तुरंत वापस ले।#MandeepPunia#JournalismIsNotACrime
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2021
मंदीप पुनिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है
Mandeep Poonia went live on his Facebook today
This is a small part of the live in which the police have questioned. @DelhiPolice#ReleaseMandeepPunia pic.twitter.com/LbAGhAkBEU
— ਮਾਣੌ(ਲਾਹੌਰੀਏ)🔥🥀 (@mnprtsandhu34) January 30, 2021
यह भी पढ़ें : प्रेमचंद (Premchand Hindi Stories) की सारी कहानी पढ़ें एक जगह पर