-
बिहार में कोरोना वायरस के 1432 नए मामले
-
एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या
-
सोमवार को यहाँ 1116 तथा रविवार को 1266 संक्रमित मिले
पटना 14 जुलाई (एजेंसी) बिहार में कोरोना वायरस के 1432 नए मामले सामने आये है, जो कि यहाँ एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है। जबकि सोमवार को यहाँ 1116 तथा रविवार को 1266 संक्रमित मिले थे।
हालाँकि अभी तक राज्य में 12364 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। एक तरफ राजधानी पटना में 162 नए मामले सामने आये है, वहीँ पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले।
इसके अलावा नवादा , भागलपुर , पश्चिम चंपारण, सीवान , मुजफ्फरपुर और गया में भी न्यूनतम 50 मामले सामने आये है । वहीँ मुंगेर, भोजपुर, खगड़िया, सारण, मधुबनी, लखीसराय और जमुई में संक्रमितों की संख्या 50 से कम रही ।