राज्य में संक्रमण के 292 नए मामले
-
राज्य में संक्रमिताें की संख्या 5402 हुयी
सांसद पीएन सिंह के बेटे प्रशांत सिंह का ड्राइवर निधन
रांची 19 जुलाई (एजेंसी) दिन-ब-दिन झारखंड में काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटो में राज्य में संक्रमण के 292 नए मामले मिले है जबकि काेराेना से चार मौतों की पुष्टि की गयी है। जिसके बाद राज्य में संक्रमिताें की संख्या 5402 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या 60 हो गयी है। इन मृतकाें में सांसद पीएन सिंह के बेटे प्रशांत सिंह का ड्राइवर भी शामिल है।
वहीँ सांसद के बाॅडीगार्ड की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद सभी कर्मचारियाें का सैंपल लिया गया था, इसके अलावा दाे ड्राइवर की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ संक्रमण के चलते एक ड्राइवर की माैत हाे गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में टीएमएच में भर्ती 82 साल के वृद्ध की माैत हाेने की खबर सामने आई है। इसके अतिरिक्त रिम्स में चार डॉक्टर और दो नर्सों के संक्रमित होने के बाद सर्जरी विभाग का ऑपरेशन थियेटर दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।