सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार लोगों की मौत
-
4 मृतकों में दो सगे भाई
3 लोगों के शव बरामद कर लिए गये है जबकि एक की तलाश जारी
मुंगेली 23 जून (एजेंसी) छत्तीसगढ़ स्थित मुंगेली में सरगांव थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो 4 मृतकों में दो सगे भाई थे। तक़रीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अभी तक 3 लोगों का शव ही बरामद किया जा सका है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार सफाई के दौरान जब दो घंटे तक भी कोई टैंक से बाहर नहीं निकला तो तुरंत ही मामले की जानकारी प्रशासन को कर दी गई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाही शुरू की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्राकोना में स्थानीय निवासी 40 वर्षीय अखिलेश्वर कौशिक सहित दोनों भाई 28 वर्षीय गौरी शंकर कौशिक व 45 वर्षीय रामखिलावन कौशिक तथा नगर पंचायत सरगांव निवासी सुभाष डागौर सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। पर जब तकरीबन दो घंटे के पश्चात भी कोई बाहर नहीं निकला तो सरपंच ने इस बात की जानकारी एसडीएम बृजेश सिंह को दी। जिसके तुरंत बाद ही सरगांव थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। जेसीबी, फायर ब्रिगेड को बुलाया गया । 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गये है जबकि एक की तलाश जारी है।