आकाशीय बिजली से मुंगेर में मौत का मामला
-
बेगूसराय जिले के दो थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत
नंदन पंडित की पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत
पटना 07 जुलाई (एजेंसी) आकाशीय बिजली गिरने से बेगूसराय में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कैमूर में दो लोगों ने अपनी जान गवाई। वहीँ आकाशीय बिजली से मुंगेर में भी मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो बेगूसराय जिले के दो थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है। जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के भीतीहाराही गांव में वज्रपात के कारण नंदन पंडित की पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
सूत्रों के अनुसार गंभीर बेटी को इलाज के लिए चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत के जीतपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 साल के पांडव कुमार की मौत हो गई। वहीं, कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदूमा और परसिया गांव में दो किसानों पर बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई।