गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन की संख्या 55 से बढाकर 63 की गयी
-
गुरुग्राम खंड में 60, पटौदी में दो और सोहना में एक कंटेनमेंट जोन बनाये गए
जिलाधीश अमित खत्री द्वारा जिले की संशोधित लिस्ट जारी
गुरुग्राम, 28 मई (एजेंसी)। बृहस्पतिवार को जिले से संबंधित कंटेनमेंट जोन की संशोधित लिस्ट जारी करते हुए जिलाधीश अमित खत्री द्वारा जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 55 से बढाकर 63 कर दी गयी है, जबकि छह क्षेत्रो को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है जिनमें देव ज्वैलरी शॉप, अशोक विहार, नंदी धाम व छोटू राम चौक आदि शामिल हैं। जिलाधीश द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर गुरुग्राम खंड में 60, पटौदी में दो और सोहना में एक कंटेनमेंट जोन बनाये जाने की पुष्टि की गयी है ।
कंटेनमेंट जोन
- गांव झाड़सा, सेक्टर-39-सिरहौल गांव की कई गली।
- सेक्टर-10ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर
- सेक्टर-12 के लोटस अस्पताल के साथ वाला क्षेत्र
- आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट व राजीव नगर ईस्ट की गली
- गांव डुंडाहेड़ा में पुलिस स्टेशन रोड, अग्रवाल स्वीट्स, कम्युनिटी सेंटर व विशाल मेगा मार्ट के साथ वाला क्षेत्र
- आरडी सोसायटी का ब्लॉक ए, बी व सी
- साहबकुंज, शंकर विहार, चोमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र व चंदन विहार
- गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी का टॉवर के, गांव इस्लामपुर में परमावती गली, शनि मंदिर व माता वाली गली व यादराम गली
- कादीपुर एंक्लेव की गली नंबर 4, बसई एंक्लेव पार्ट-2 की गली नंबर-2, ब्रह्म यादव पार्षद कार्यालय की गली नंबर-9
- सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-21डी, 22 व धनवापुर रोड स्थित गली नंबर-23
- खांडसा रोड पर सब्जी मंडी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, शिवाजी पार्क गली नंबर-1, 2, 3, 4
- हीरा नगर गली नंबर-3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर-1 व 2, आनंद गार्डन गली नंबर-2
- अशोक गार्डन गली नंबर-3, रतन विहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर-5, 6 व स्वरूप गार्डन
- फ्लाइंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आरके सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, लाल नर्सिंग होम के पीछे वाला क्षेत्र व खरबंदा हॉस्पीटल
- कृष्णा नगर गली नंबर-2, ज्योति पार्क की गली नंबर-7 व गली नंबर-9
- बलदेव नगर गली नंबर-14, कृष्णा कॉलोनी गली नंबर-9
- डीएलएफ फेज-2 एल ब्लॉक, छोटी माता मंदिर, डॉ. रोहिल्ला क्लिनिक, सुनारो का मंदिर, डॉ. आजाद क्लिनिक, स्थल मंदिर व देवी की आंगनवाड़ी
- बसई गांव में बस स्टैंड, ओल्ड रेलवे फाटक, बसई एंक्लेव पार्ट-1 व कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र
- संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लॉक एफ
- डीएलएफ फेज-3 में हरमिटेज हाउसिग सोसायटी जी, एच प्लाट नंबर-2, नाथुपुर गांव में ओमप्रकाश की गली
- खेड़कीदौला गांव में खेड़कीदौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली
- जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली व होतीलाल की ढाणी, शीतला कॉलोनी में गली नंबर-6, 7, 8 व ब्लॉक डी
- न्यू पालम विहार का ब्लॉक डी, ऋषि राज राणा वाली गली, ब्लॉक के-1 गली नंबर-1, वेंकेटेश्वर स्कूल
- हारमनी होम सोसायटी, हरि नगर गली नंबर चार, जैमिनी स्कूल, एचएसएम स्कूल, गली नंबर-5 खांडसा रोड
- न्यू शिव मंदिर, राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-8, 9 व 10, पूजा मार्बल के साथ वाला क्षेत्र व शिव मंदिर के निकट गली नंबर-3
- टेक्नोक्रेट अपार्टमेंट, विज्ञान विहार, सीएससी होम्स
- बाटा शोरूम वाली गली नंबर-13,
- डीएलएफ फेज-4 में महीपाल यादव का मकान व नाथूराम मार्केट
- किशन चौक व गणेश मंदिर, सेक्टर-54 के आर्किड गार्डन
- गांव ढाडावास की बस्ती, गांव की फिरनी, सुंदर हाउस से आत्मा राम हाउस व राजकुमार हाउस से लेकर कैलाश हाउस के साथ वाला क्षेत्र
- सोहना ब्लॉक में नया गांव के मोहन नगर व गली नंबर-6एन ब्लॉक