पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 164 नए मामले
-
झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 3032 हुयी
गुरुनानक हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी लैब को एनएबीएल और आईसीएमआर से मान्यता
रांची 08 जुलाई (एजेंसी) पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 164 नए मामले मिलने के बाद यहाँ मरीजों की संख्या बढ़कर 3032 हो गई है। सूत्रों के अनुसार 164 नए मरीजों में हेमंत सरकार के मंत्री और कांग्रेस के एक विधायक भी शामिल हैं। राज्य में ये पाचवां मौका है जब एक दिन में 100 से ज्यादा मामले देखने को मिले हो । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुनानक हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी लैब को एनएबीएल और आईसीएमआर से मान्यता मिलने के बाद अब हॉस्पिटल में सरकारी दरों पर कोरोना वायरस की जांच की जायेगी, जिसकी रिपोर्ट आठ घंटे के भीतर दे दी जाएगी।
राज्य की राजधानी रांची में 71 दिनों के बाद एक दिन में 20 मरीज मिलने की पुष्टि की हैं। रांची में मिले नए मरीजों में 10 नामकुम मिलिट्री हॉस्पिटल और दो मेदांता अस्पताल से सम्बंधित है। बता दे कि इनमें एक मेदांता का स्टाफ है। वहीँ तीन मरीज रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जो कडरू, किशोरगंज और लोवाडीह के निवासी हैं। नए संक्रमितों में दो हिंदपीढ़ी थाना के हैं और दो होम गार्ड के जवान महिला थाना में तैनात थे। धुर्वा निवासी आईआरबी का एक जवान भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया है।