-
राज्य में कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले
-
संक्रमितों की संख्या 24392 पहुंची
-
सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में मिले
जयपुर 12 जुलाई (एजेंसी) एक बार फिर राजस्थान में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आये है । सूत्रों की माने तो पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले सामने आये है जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 24392 पहुंच गयी है, वही राज्यों में मृतकों की संख्या 510 पहुँच गयी है । संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में मिले है, जहाँ एक दिन में 156 संक्रमित पाए गये है ।
वहीँ बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर राज्य की सीमाओं को फिर से सील कर दिया है। वहीँ राज्य से बाहर जाने के लिए सरकारी अनुमति जरूरी होगी, जबकि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की बॉर्डर पर जांच की जाएगी।
वहीँ इस मामले में बीकानेर जिला कलेक्टर नमिता मेहता ने बताया कि पॉजिटिव केस बढ़ने की मुख्य वजह सैंपल बढ़ाना है। अभी सैंपलिंग और बढ़ेंगे। इसी अनुपात में कोविड बेड भी बढ़ाए हैं। आज के पॉजिटिव रोगियों को रखने के बाद भी 300 बेड खाली हैं। शनिवार को भी कर्फ्यू एरिया में राउंड लिया है। अभी सामान लाने के लिए लोग बाइक पर घूम रहे हैं। आसपास की दुकानों से दूध, सामान ला रहे हैं। पैदल ला सकते हैं या दुकानदार होम डिलीवरी कर सकते हैं। ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही बंद होगी। सख्त कर्फ्यू और ज्यादा सैंपलिंग दोनों का मकसद है छिपे रोगी बाहर लाना और कोविड चेन तोड़ना। यह सभी के सहयोग से संभव होगा। लोग सतर्क रहें। किसी भी हाल में इमरजेंसी और जरूरत के सामान लाने के अलावा बाहर न निकलें।