7 नए मामले आने के बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हुयी
-
बक्सर, गोंदी सलाई, गढ़ गेट हापुड़, कुराना गांवों में पाए गए संक्रमित
हापुड़, 26 अप्रैल (एजेंसी)। पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आने के बाद अब इस जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है । सूत्रों की माने तो ये सात नये मरीज दिल्ली के तबलीगी जमातियों के सम्पर्क में आए थे।
सभी रोगियों को सीएचसी में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जनपद में आई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में सात में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये मरीज बक्सर, गोंदी सलाई, गढ़ गेट हापुड़, कुराना गांवों में पाए गए है। सभी को हापुड़ के सीएचसी में भर्ती कर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।