नोएडा के सेक्टर-63 में एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी
-
फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गयी
आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया
नोएडा 26 अगस्त (एजेंसी) उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-63 में एक खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गयी। इस मामले में अफसरों ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीँ स्थानीय फेज-3 थाना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना औद्योगिक क्षेत्र से दोपहर 3 बजे दी गई थी, जिसके बाद से आग बुझाने का काम चल रहा है।
#नोएडा: सेक्टर 63 में खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल की गई गाड़ियों ने बुझाई आग करीब 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है, फिलहाल आग किस कारणों से लगी लगाया जा रहा है पता l #Noida @noidapolice pic.twitter.com/0jqILtcoYj
— News_live (@kanpurtak) August 26, 2020
उन्होंने इस मामले में आगे बताया कि न्यूक्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना और अन्य सामान बनाने की कंपनी है। दमकल विभाग की 16 गाड़ियां आग बुझा रही हैं। घटना में करोड़ों रुपयों का माल जलने की आशंका है। आगे लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।
नोएडा के थाना क्षेत्र फेस 3 में डी-144 सेक्टर 63 में एक खिलौना बनाने की कंपनी में आग, मौके पर पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां, आग बुझाने का प्रयास जारी।
.@noidapolice .@Uppolice pic.twitter.com/t5v6kVOllD
— शुक्ल 'पक्ष' (@himanshukla91) August 26, 2020