श्रीनगर, राजोरी के बाद अब विजयपुर में पुन: लॉकडाउन लागू
-
विजयपुर में लॉकडाउन की स्थिति 19 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक
उपायुक्त रोहित खजूरिया ने इस मामले की जानकारी दी
श्रीनगर 19 जुलाई (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य के कुछ क्षेत्रों में पुन: लॉकडाउन की प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है, जिसके चलते श्रीनगर, राजोरी के बाद अब विजयपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार विजयपुर में लॉकडाउन की स्थिति 19 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक बनी रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त रोहित खजूरिया ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा कि रविवार से 24 जुलाई तक तहसील में पाबंदिया लागू रहेंगी। आने-जाने पर रोक है। इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह बहाल रहेंगी। मेडिकल स्टोर, लेबोरेटरी, दूध, फ्रूट आदि की दुकानें सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। बता दे कि नगरपालिका अध्यक्ष दीपक कुमार और लोगों की भी मांग तथा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आदेश जारी किये गये है।
सूत्रों के अनुसार कश्मीर में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटो में मौतों के पांच मामले सामने आये है, जबकि 441 नए संक्रमितों के मामले मिले। नए मामले मिलने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या 13199 हो गयी है। इनमे से 5797 मामले जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं, जिसमें जम्मू संभाग में 961 और कश्मीर में 4837 मामले शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार 607 नए मरीजों के स्वस्थ होकर घर वापसी की पुष्टि की गयी है।