युवक की हत्या कर शव को आगरा नहर में फेंकने का मामला
-
अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी
मृतक ने काली शर्ट और खाकी लोअर पहन रखा था
फरीदाबाद, 13 जून (एजेंसी)। पल्ला क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को आगरा नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। हालाँकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को नहर से निकलवाकर पल्ला थाना पुलिस ने पहचान के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया गया । साथ ही साथ पल्ला थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए दिल्ली सहित आस-पास के थानों को सूचना भिजवा दी गयी।
जांच अधिकारी एएसआइ आसमान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक युवक का शव आगरा नहर में बहता हुआ आ रहा है। उन्होंने टीम के साथ शव बाहर निकलवा लिया। मृतक की उम्र 30-32 साल है। उसके गले पर निशान हैं, जिससे अनुमान है कि किसी ने गला दबाकर हत्या की और शव नहर में फेंक दिया। मृतक ने काली शर्ट और खाकी लोअर पहनी हुई है। पैरों में जुराब और काले स्पोर्ट्स शूज हैं।