करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त
-
दुबई से लौट रही वंदेभारत एक्सप्रेस की फ्लाइट के दो टुकड़े हुए
विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
कोझिकोड 7 अगस्त (एजेंसी) आज का दिन केरल के लिए सबसे बुरा रहा क्योंकि भारी बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे केरल में आज कोझिकोड में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया, जिसके बाद दुबई से लौट रही वंदेभारत एक्सप्रेस की इस फ्लाइट के दो टुकड़े हो गए। बता दे कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से टेबल टॉप है यानी कि इस हवाई हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है। माना जा रहा है कि खराब मौस और दृश्यता की कमी के कारण रनवे चूकने के बाद विमान फिसल गया और इसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
केरल के कोझिकोड में विमान रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2020
कोरोना के अलावा भारी बारिश और भूस्खलन की मार झेल रहे केरल में हुए इस दर्दनाक हादसे में चालक दल के 6 सदस्यों सहित 191 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे थे। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की पीड़ादायक विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से बात कर स्थिति के बारे में जानकारी ली। मेरी संवेदना दुर्घटना प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2020
दुबई से केरल आने वाले एयर इण्डिया के विमान की आज शाम कोझिकोड में उतरते समय हुई दुर्घटना अति-दुःखद। केन्द्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों को भी तत्काल इस मामले में हर प्रकार के मदद के लिए आगे आना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) August 7, 2020
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
My heart goes out to the crew and passengers of the Air India plane that has crashed in Calicut and to their families. Our prayers are with you at this tragic and painful moment.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2020