- दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिए तबादले के आदेश
- दिल्ली पुलिस के उपायुक्त स्तर के छह अधिकारियों के होंगे तबादले
नई दिल्ली, 12 मार्च (एजेंसी) । बुधवार यानी कि 11 मार्च 2020 को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस के उपायुक्त स्तर के छह अधिकारियों के तबादले का आदेश दे पुलिस विभाग को सकते में ला दिया है ।
दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के 29 फरवरी को पदभार सँभालने के बाद हुए पहले इस तबादले में 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को मुख्यालय में उपायुक्त बनाया गया है । बिस्वाल के अलावा कुछ अन्य अधिकारियों मोहम्मद अख्तर रिजवी, मंजीत, जितेंद्र मणि और निषांत गुप्ता को भी तबादले की भेंट चढ़ना पड़ा है ।
Delhi: IPS Chinmoy Biswal has been posted as Deputy Commissioner of Police (Headquarters), IPS Vikram Porwal has been given the charge of special officer to the Delhi Police Commissioner and IPS Manjeet has been appointed as DCP (Metro).
— ANI (@ANI) March 11, 2020