योगी सरकार ने अपर्णा बिष्ट यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी
-
लखनऊ की कैंट सीट से अपर्णा 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं
अपर्णा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू तथा प्रतीक यादव की पत्नी
लखनऊ 14 जून (एजेंसी) योगी सरकार ने अपर्णा बिष्ट यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी। बता दे कि अपर्णा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू तथा प्रतीक यादव की पत्नी है । इस मामले में गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने आदेश जारी कर सुरक्षा प्रदान की ।
इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ की कैंट सीट से अपर्णा 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं। अपर्णा कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी कर चुकी हैं । इतना ही नहीं आये दिन अपर्णा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा करती नज़र आती हैं।
सूत्रों के अनुसार अपर्णा ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा था कि सीएम बनने के बावजूद योगी आदित्यनाथ जमीन से जुड़े हुए हैं। वह मेरे लिए गुरु जैसे हैं। हिंदूवादी होना कोई गुनाह नहीं है। वह पूरे प्रदेश को साथ लेकर चलने वाले हैं। धर्म-जाति और समुदाय से ऊपर उठकर वह हमेशा सभी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।