-
आज से 31 मई तक जागरूकता शिविरों का आयोजन
-
डॉ. कविता कम्बोज ने इस बात की जानकारी दी
-
27 मई को गांव साहरण, 28 मई को ब्राह्मणीवाला, 29 मई को रोहेड़ा में शिविर का आयोजन
कैथल, 26 मई (एजेंसी)। आज से आगामी 31 मई तक कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा । सूत्रों की माने तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. कविता कम्बोज ने इस बात की जानकारी है ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार 27 मई को गांव साहरण, 28 मई को ब्राह्मणीवाला, 29 मई को रोहेड़ा, 30 मई के खेड़ी गुलाम अली तथा 31 मई को कुतुबपुर गांवों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन सभी शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं तथा पराविधिक स्वयं सेविकाओं द्वारा आम जन को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कोविड-19 यानि कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे।