जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक पटना में संपन्न हुई
-
करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक रात 8:30 बजे ख़त्म हुई
त्यागी ने कहा कि अरुणाचल की घटना से हमारा दल आहत है
पटना 26 दिसम्बर (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक पटना में संपन्न हुई। करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक रात 8:30 बजे ख़त्म हुई, जिसमे अरुणाचल प्रदेश का मुद्दा छाया रहा। बैठक के बाद जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल की घटना से हमारा दल आहत है। वहां गठबंधन धर्म के खिलाफ काम हुआ। लेकिन बिहार में अरुणाचल के दल बदल का कोई असर नहीं होगा। बैठक से पहले केसी त्यागी ने यह भी कहा कि बिहार में ब्रांड नीतीश एक स्टेबलिश फैक्टर हैं, उनका मत प्रतिशत कम नहीं हुआ है। सीएम की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। जनता के बीच उनकी साख बनी हुई है।
त्यागी ने कहा था कि एक मित्रवत सहयोगी पार्टी का अमित्रतापूर्ण व्यवहार है। भाजपा के पास अरुणाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत था, इसके बावजूद जदयू 6 के विधायकों को भाजपा में शामिल कराया गया। यह बिल्कुल अच्छा व्यवहार नहीं है। त्यागी के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया। पार्टी के नेता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि अरुणाचल में जदयू विधायक अगर खुद भाजपा में आए हैं तो इसमें अमित्रवत व्यवहार कहां है। पार्टी (जदयू) अपने विधायकों को संभाल नहीं सकती, तो इसमें हम कहां दोषी हैं? JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अरुणाचल मामले पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले जानेंगे कि वहां की क्या परिस्थिति है, फिर बयान देंगे।