भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई से जुड़े संजय शर्मा का निधन
-
दिल्ली में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के दौरान हुए कोरोना संक्रमित
दिल्ली भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने शोक जताया
नई दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताज़ा प्राप्त खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली इकाई से जुड़े संजय शर्मा का कोविड-19 से चलते निधन हो गया है, बता दे कि संजय राज्य में पार्टी की एक कमेटी के अध्यक्ष थे। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में व्यस्त थे, जिस दौरान वो कोरोना वायरस की चपेट में आये । दिल्ली भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने उनके निधन पर शोक जताया है।
भाटिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोरोना काल में सेवा करने वाले बीजेपी दिल्ली के समिति अध्यक्ष संजय शर्मा का कोरोना के कारण निधन हो गया है। प्रभु से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। दिल्ली भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने भी संजय शर्मा के निधन पर दुख जताया।
कोरोना काल में सेवा करने वाले @BJP4Delhi के समिति अध्यक्ष संजय शर्मा जी का कोरोना के कारण निधन हो गया है प्रभु से प्रार्थना करता हूं दिवंगतआत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति दे ॐ शांति शांति @blsanthosh @adeshguptabjp @siddharthanbjp #coronavirus
— Rajesh Bhatia (@rajeshbhatiabjp) June 11, 2020
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब तक 31 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं, वहीं नौ सौ से ज्यादा मौतें भी हो चुकीं हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों के परिवार वाले अस्पतालों पर भर्ती न करने के भी आरोप लगा रहे हैं।