-
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना संक्रमण का मामला मिला
-
भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर
-
इसके अलावा ड्यूटी कर रहा एक सिपाही भी पॉजिटिव मिला
रायपुर 28 अगस्त (एजेंसी) छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना संक्रमण का मामला मिला है। जी हां, मानसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर सामने आई हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित बीजेपी नेताओं में एक और नाम शामिल हो गया है । बता दे कि डमरूधर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे, जिस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि होने के बाद वह सदन से निकल गए, इसके अलावा ड्यूटी कर रहा एक सिपाही भी पॉजिटिव मिला है।
विधानसभा में सुरक्षा के लिए स्पीकर सहित सभी विधायकों का कोरोना का एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसमे विधायक पुजारी पॉजिटिव मिले। इस मामले में उनका कहना है कि वे आगे भी जांच कराएंगे। बिंद्रानवागढ़ से विधायक पुजारी ने आगे बताया कि उनको कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। विधायक पुजारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद माना जा रहा है कि कई लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना पड़ सकता है। उनके संपर्क में आए कुछ विधायक और अधिकारी क्वारैंटाइन भी हो सकते हैं। वहीं सिपाही के पॉजिटिव मिलने के बाद संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मी भी टेस्ट कराएंगे। विधानसभा सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था।