बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा
-
मायावती ने यूपी प्रसाशन की तुलना जंगलराज से की
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की
लखनऊ 13 अगस्त (एजेंसी) अलीगढ़ में भाजपा विधायक के साथ थाने में हुई मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे कानून व्यवस्था के दम तोड़ना करार दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस मामले की पूरी जांच होनी की इच्छा भी जाहिर की है। मायावती ने यूपी प्रसाशन की तुलना जंगलराज से की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की ।
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफी चिन्ताजनक। बसपा की यह माँग है कि इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए एक बार फिर सोशल मीडिया पर लिखा कि यूपी में इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व बीजेपी की सरकार में भला फिर क्या अन्तर रह गया है? सरकार इसपर समुचित ध्यान दे, बीएसपी की जनहित में यही सलाह है।
साथ ही, यूपी में इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सपा व बीजेपी की सरकार में भला फिर क्या अन्तर रह गया है? सरकार इसपर समुचित ध्यान दे, बीएसपी की जनहित में यही सलाह: मायावती, BSP https://t.co/RDMHXddPLx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020